बिहार पुलिस के कर्मियों को विशेष पुलिस सैलरी पैकेज के माध्यम से अभूतपूर्व बैंकिंग और बीमा सेवाएं प्रदान करने हेतु बिहार पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा के बीच दिनांक-23.08.2024 को एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (MOU) किया गया था। इससे न केवल सेवारत पुलिस कर्मी बल्कि पहली बार सेवानिवृत्त कर्मी और उनके परिवारजन भी लाभान्वित होंगे।
मुख्य बिन्द :-
* सेवारत कर्मियों को मिलनेवाली राशि दुर्घटना होने पर अधिकतम 22.30 करोड़ तक
* सेवारत कर्मियों को स्थायी पूर्ण विकलांगता पर ₹150 लाख, और आंशिक विकलांगता के लिए 2150 लाख तक का प्रावधान
* आतंकवाद विरोधी या नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल कर्मियों को ₹150 लाख का कवर
* सेवारत कर्मियों को सामान्य मृत्यु होने पर ₹20 लाख का प्रावधान जो आत्महत्या होने पर भी लागू होगा।
* प्लास्टिक सर्जरी, बर्नस, इंपोर्टेड दवाओं की लागत, एयर एम्बुलेंस कवर, और कोमा के बाद मृत्यु (48 घंटे बाद) के लिए ₹10 लाख तक का अतिरिक्त बीमा कवर
* शून्य बैलेंस खाता, मुफ्त डेबिट और क्रेडिट कार्ड, लॉकर शुल्क पर 50 की छूट, और कम से कम ब्याज दर पर लोन, पर्सनल लोन, वेतन ओवरड्राफ्ट (१३ लाख तक), और डीमैट खाते की वार्षिक रखरखाव शुल्क की पूरी छूट
* MOD/SWEEP सुविधा का न्यूनतम बैलेंस घटाकर ₹10,000
* दुर्घटना से होने वाली मृत्यु पर बेटियों की शादी और बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए भी बीमा
इस कम में यह महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है कि बिहार पुलिस के दिवंगत पुलिस अवर निरीक्षक भीम प्रसाद (लखीसराय पुलिस केन्द्र), जिनकी मृत्यु दिनांक-2010. 2024 को ब्लड कैसर के कारण हो गई थी, के जीवन बीमा के मामले का निस्तारण बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा दिनांक 14.11.2024 को प्राप्ति के पश्चात दिनांक 21.11.2024 को मात्र एक सप्ताह के अन्दर कर दिया गया था।
आज दिनांक-26.11.2024 को दिवंगत पुलिस अवर निरीक्षक भीम प्रसाद के आश्रित आनन्द किशोर को उक्त जीवन बीमा का भुगतान हेतु 20,00,000/- रूपये का चेक को पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा बिहार पुलिस मुख्यालय के पदाधिकारीगण एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के पदाधिकारीगण के समक्ष हस्तगत किया गया।