एस हैदर
बगहा दो के जीएमएचपी कॉलेज में मंगलवार को बिहार विश्वविद्यालय के तरफ से यूजी सीबीसीएस के माध्यम से स्नातक के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा ली जा रही है। यह परीक्षा बगहा दो के दो केंद्रों पर हो रही है। जिसमें बगहा एक के बड़गांव स्तिथ गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज और बगहा दो के जीएमएचपी कॉलेज हो रही है। जीएमएचपी कॉलेज बगहा दो की प्राचार्या प्रतिभा कुमारी ने बताया कि यूजी सीबीसीएस के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 3 अप्रैल शुरू हुई जो 22 अप्रैल तक होगी। जिसमें दो चरणों में परीक्षा अलग-अलग विषयों से ली जा रही है। जीएमएचपी कॉलेज की प्राचार्या प्रतिभा कुमारी ने बताया कि दोनों चरणों में मंगलवार के दिन लगभग 700 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। दूसरे चरण में 362 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। मंगलवार की परीक्षा इतिहास म्यूजिक जूलॉजी मैनेजमेंट हुमन रिसोर्स आदि विषय की परीक्षा हुई। 7 कमरों मे विकक्षकों के कड़ी निगरानी में परीक्षा ली जा रही है। इस मौके पर विकक्षकों में राजेश कुमार उपाध्याय, हसीबुर रहमान, सत्य प्रकाश सत्यार्थी, नवल यादव आदि के साथ कॉलेज के कर्मी मौजूद थे।