ePaper

युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

पटना 21 सितम्बर, 2024
आज युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा प्रदेश कार्यालय के कर्पूरी सभागार में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें देश के चर्चित बुद्धिजीवियों का स्वागत एवं सम्मान समारोह के साथ कार्यशाला शुभारंभ हुआ। कार्यशाला माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह एवं युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश यादव के सौजन्य से संभव हो सका। इस कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चैधरी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला जी की रही।
इस कार्यक्रम में मुख्यतः युवा राजद के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मंच संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो0 नवल किशोर एवं प्रो0 सुबोध मेहता जी द्वारा कराया गया। जिसमें विभन्न मुद्दों जैसे कि चुनावी प्रक्रिया में प्रबंधन, डिजिटल मीडिया का उपयोग और बहुजन नायकों पर परिचर्चा कराया गया। युवाओं में इास कार्यक्रम के माध्यम से एक नई उर्जा का संचार हुआ। इस कार्यक्रम में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर भी विश्लेषनात्मक पहलुओं पर प्रकाश डाला प्रो संजय कुमार (सीएसडीएस) ने चुनाव को कैसे समझें? विषय पर अपनी बात रखी।
प्रो उज्ज्वल कुमार सिंह ने डिजिटल लोकतंत्र विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफार्म और जन लामबंदी में उसका प्रभाव के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला।
प्रो एन सुकुमार ने चुनावी राजनीति और अभियान राजनीति में वंचित वर्गों की भूमिका पर व्यवहारिक वक्तव्य रखी। जि. करुणानिधि ने कहा कि भारत में चल रहे बहुजन विरोधी मोदी सरकार ने आरक्षण, निजी करण, नई शिक्षा नीति, पर चर्चा किया! देश के सीनियर पत्राकार जै शंकर गुप्ता ने धर्म और धर्म निरपेक्षता पर चर्चा किए ! उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने संस्थानों को दुरुपयोग किया और यहा तक कि न्यायपालिका को भी धूमिल किया ! मोदी की नीति में है कि संविधान को बदले!

Instagram
WhatsApp