ePaper

फुलवरिया में लाइव प्रसारण के माध्यम से पंचायती राज कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
फुलवरिया प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायती राज दिवस के अवसर पर पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों के लिए एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत कर्मियों की क्षमता में वृद्धि करना, योजनाओं की गुणवत्ता को सुधारना तथा सरकारी योजनाओं के प्रति सजगता उत्पन्न करना था. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव प्रसारण भी किया गया. जिसे कर्मियों ने ध्यानपूर्वक सुना और उससे संबंधित दिशा-निर्देशों को समझा. इस दौरान बीडीओ पूजा कुमारी सहायक प्रशिक्षक की भूमिका में मौजूद रहीं. उनके साथ प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी प्रशिक्षण में शामिल हुए. बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि पंचायत कर्मियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई. उन्हें योजनाओं के कार्यान्वयन, निगरानी तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया गया. साथ ही कर्मियों को योजनाओं की प्राथमिकताओं, लक्ष्यों एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया को भी विस्तार से समझाया गया. प्रशिक्षण सत्र के दौरान प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अरविंद कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद ठाकुर, तथा सहकारिता पदाधिकारी उदय कुमार ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी और कर्मियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया. बैठक में विभिन्न विभागों के जेई, कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार सहित पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े अन्य कर्मी भी उपस्थित थे. सभी ने प्रशिक्षण सत्र को उपयोगी एवं मार्गदर्शक बताया और भविष्य में इसे नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।
Instagram
WhatsApp