महुआ.महुआ प्रखंड क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद पंचायत के उपमुखिया पर अविश्वास लगाने को लेकर वार्ड पार्षदों ने एक लिखित आवेदन प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दिया है.जिससे पंचायत में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनाव का दो वर्ष पूरा होते ही वार्ड सदस्यों ने उपमुखिया पर अविश्वास लाने को लेकर आवेदन दिया है.जिससे राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. शुक्रवार को उक्त पंचायत के उपमुखिया शोभा देवी के खिलाफ 12 में से 08 सदस्यों ने आवेदन दिया है. जिसमें वार्ड वार्ड 03 के पूनम कुमारी,04 के गुड्डी देवी, 05 के दिलशाद आलम, 06 के अशोक कुमार साह, 08 के सुनील साह,09 के परमानंद पासवान, 10 के रवि कुमार तथा 11 के रानी खातून आदि वार्ड सदस्य शामिल है.
उपमुखिया के खिलाफ अविश्वास को लेकर आवेदन देने जाते वार्ड सदस्य