ePaper

अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम अंतर्गत टेस्ट, ट्रीट एवं टॉक (टी3) शिविर का किया गया आयोजन

कुल 41 किशोरियों की हुई जाँच जिसमें 8 ग्राम से कम खून की दो किशोरियों की हुई पहचान
मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,10दिसंबर:सिविल सर्जन अरवल के पहल पर सभी प्रखण्डों के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं बालिका विद्यालयों में टेस्ट ट्रीट एवं टॉक (T3) के माध्यम से एनीमिया की जाँच कर दवा एवं परामर्श दिया जा रहा है इसी क्रम में कलेर प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय कलेर में टी3 शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 नन्द बिहारी शर्मा  कलेर के द्वारा बताया गया कि  अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत टी3 एक महत्वपूर्ण गतिविधि है इसके माध्यम से किशोरियों के बीच जाँच शिविर का आयोजन कर खून की कमी का पता लगाया जा रहा है  हैं एवं आयरन की दवा देने के साथ साथ टॉक शो का  आयोजन कर किशोरियों को एनीमिया के दुष्प्रभाव ,पहचानने का लक्षण, एवं खान पान में आयरन से सम्बंधित खाद्य पदार्थों को शामिल करते हुए  व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया जाता है। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मो0 सिद्धकी अंसारी द्वारा बताया गया कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 41 छात्राओं की जाँच की गई जिसमें 8ग्राम से कम 2 एवं अल्प एनीमिया से ग्रसित 35 एवं  मात 4 छात्राओं को सामान्य श्रेणी में पाया गया इस दौरान आर बी एस के टीम के सदस्य डॉ अर्चना, एनएम रंजु कुमारी, सिमरन कुमारी, फार्मासिस्ट वेद प्रकाश के द्वारा काउंसिलिंग के साथ साथ दवा उपलब्ध कराया गया  एवं पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि नीरज कुमार के  द्वारा टॉक शो का आयोजन कर एनीमिया की कमी से होने वाले अल्पकालिन नुकसान एवं दीर्घकालिन नुकसान पर विशेष रूप से चर्चा की गई एवं सवाल जवाब के माध्यम से एनीमिया को पहचानने का लक्षण,आरयन जनीत खाद्य पदार्थों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की गई। एवं दो गंभीर एनीमिया से पायी गयी छात्राओं को अतिरिक्त दवा एवं खान पान पर विशेष ध्यान देने के लिए वार्डन को उचित सलाह दिया गया
Instagram
WhatsApp