मौके पर एसपी मनीष पहुंचकर मामले का लिया जायजा
बेगूसराय(कौनैन अली):होली के दिन बलिया थाना क्षेत्र के पोखड़िया पंचायत स्थित इस्लामपुर मोहल्ले में क्रिकेट खेलने के दौरान यादव टोली के युवकों के द्वारा एक विशेष समुदाय के घर में गेंद चले जाने के कारण दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई।जिसमें एक व्यक्ति जख्मी हो गया।इसके बाद से दो समुदायों के बीच काफी तनाव का माहौल कायम हो गया है।इसके बाद मौके पर बलिया थाने की पुलिस पहुंचकर मामले पर काबू पा लिया।
इस घटना की सूचना एसपी मनीष को मिलते ही वह तुरंत तत्परता दिखाते हुए मामले का जायजा लेने खुद पोखड़िया गांव पहुंच गए।थानाध्यक्ष सह आईपीएस साक्षी कुमारी ने इस मामले में दोनों पक्ष से तीन लोगों की गिरफ्तारी की बात कही है।आगे कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।