ePaper

संसद में बाबा साहेब अंबेडकर मामले की हम घोर निंदा करते हैं पशुपति पारस

बलिया (बेगूसराय)
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा के हम एनडीए के हिस्सा थे और हैं। मगर बीते दिनों जो संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के मामले पर जो घटना घटी है। हम इसकी घोर निंदा करते हैं। पशुपति कुमार पारस साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श ग्राम मल्हीपुर स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में रविवार को विधानसभा स्तरीय राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह को संबोधित करते हुए कहा है । श्री पारस ने कहा के हम पूरे बिहार में चलो गांव की ओर अभियान चला रहे हैं। पार्टी के संगठन को मजबूत कर रहे हैं। इसे विस्तार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे साथ केंद्र की सरकार ने ना इंसाफी की है । फिर भी हमने बर्दाश्त किया है । देश हित की खातिर गरीब शोषित पिछड़ों के खातिर हम बर्दाश्त करके एनडीए के साथ हैं। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए पार्टी संगठन को विस्तार देने की पहल पर चलो गांव की ओर अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत आज मैं मल्हीपुर ग्राम पहुंचा हूं। और यहां के भीड़ और लोगों के उत्साह से मुझे काफी और मेरी पार्टी को बल मिला है। कार्यकर्ता सम्मेलन को नवादा के पूर्व सांसद चंदन कुमार सिंह, पशुपति कुमार पारस के पुत्र यशराज उर्फ मुस्कान ,चेरिया बरियारपुर के पूर्व विधायक अनिल चौधरी, दलित सेवा के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दाहा जिला अध्यक्ष दासो पासवान राष्ट्रीय प्रवक्ता समरण अग्रवाल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया । कार्यक्रम का आयोजन संजय यादव के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी की जिला अध्यक्ष निशा देवी तथा संचालन भी कर रही थी।
Instagram
WhatsApp