ePaper

बैकुंठपुर में खेल प्रतियोगिताओं का आगाज, बच्चों बीच हुई खेल प्रतिभा खोज

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
बैकुंठपुर.प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मध्य व उच्च विद्यालयों में गुरुवार से खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ. जिसमें विभिन्न खेलों के लिए खेल प्रतिभा खोज बच्चों बीच की गयी.  अंडर-14 व अंडर-16 आयु वर्ग के लिए छात्र-छात्राओं की बैटरी टेस्ट शुरू की गयी. बच्चों की बैटरी टेस्ट में उनके वजन, ऊंचाई, फुटबॉल थ्रो, वर्टिकल जंप, स्टैंडिंग ब्रॉड जंप, 10-10 मीटर का छह बार में 60 मीटर सटल दौड़ पूरा करना, 30 मीटर स्प्रिंट, 600 एवं 800 मीटर की दौड़ आयोजित की गयी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि तमाम विद्यालयों में पठन-पाठन संचालन के साथ-साथ कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों का बैटरी टेस्ट एवं खेल प्रतियोगिता  कराकर विद्यालय की टीम संकुल स्तरीय खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए तैयार कर लेनी है. खेल प्रतिभा खोज कार्यक्रम को सफल बनाने में क्षेत्र के शारीरिक शिक्षक ज्योति भूषण सिंह, दिनेश प्रसाद, अजय कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार द्विवेदी, हिटलर जयेन्दु आजाद हिंद त्रिपाठी, बृजेश गुप्ता, नागेंद्र बैठा, सुरेश गोसाई, संजय कुमार सिंह, माधव ठाकुर, अवनिन्द कुमार श्रीवास्तव, त्रिलोकी प्रसाद, ब्रह्मा प्रसाद एवं तमाम प्रधानाध्यापक आदि लगन के साथ जुटे हुए हैं. शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 2 जनवरी से 9 जनवरी तक खेल सप्ताह का आयोजन होना है. जिसमें पूर्व में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित की गयी थीं. हालांकि, 31 दिसंबर को जारी नए निर्देश के तहत अब खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन भी जारी रहेगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी आशा कुमारी ने बताया कि खेलों के आयोजन से छात्रों में उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ेगा. विद्यालय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने का यह श्रेष्ठ प्रयास सराहनीय है. इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकों की भूमिका अपेक्षित है.
Instagram
WhatsApp