पटना (शोएब कुरैशी) जद यू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष और जमियातुल कुरैश के सचिव शहज़ादा कुरैशी ने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से मिल कर एक आवेदन के साथ मुख्य मंत्री का विकास पुरुष का फोटो और फूलों का गुलदस्ता सप्रेम भेंट किया। इस आवेदन में मुख्य मंत्री से अनुरोध किया गया है कि हज़रत मखदूम किरमानी उर्फ़ दाता मुने शाह रहमतुल्लाह अलैहे, दरगाह शरीफ, कोतवाली चौराहा, पटना को विकसित करने की मांग की गयी है और इनका कहना है कि दरगाह शरीफ पर फातेहा पढ़ने वालों को इस जगह पर आने-जाने में काफ़ी परेशानी होती है इस मज़ार शरीफ को विकसित कर विश्व स्तर का बनाया जाये और यहाँ पर नल, पानी और शौचालय का इंतेज़ाम नहीं है साथ ही कुरैश समाज के उत्थान और कल्याणकारी कामों के लिए भी आवेदन देकर कर समाधान करने की मांग की है। इनके मोबाइल नंबर 9835044553 पर सम्पर्क कर सकते है।
