ePaper

शबरी शक्ति दल ने सोनवर्षा में चलाया जनसंपर्क अभियान

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,19अक्टूबर: शबरी शक्ति दल के प्रदेश अध्यक्ष डीके पंकज ने अरवल विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शबरी शक्ति दल का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले जाती-पाती का भेदभाव को मिटाना है और सभी हिंदुओं को एकजुट करना है। हिंदू के नाम पर कई छद्म हिंदू घूम रहे हैं और जाति पार्टी के भेदभाव को बढ़ावा देकर हिंदुओं को कमजोर करने का कुचक्र रच रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान करने के लिए दल के लोग गांव-गांव दौरा कर रहे हैं।जनसंपर्क के माध्यम से हिंदू समुदाय के निचले तबके के लोगों के गांव में जाकर उनमें जागरूकता फैलाई जाएगी। जन सेवा के के लिए स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन दल के द्वारा कराया जाएगा और मुफ्त में पटना के जाने-माने चिकित्सक द्वारा इलाज और दवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में संगठित गिरोह के द्वारा हिंदुओं को तेजी से धर्मांतरण कराया जा रहा है इसे रोकने के लिए गांव-गांव जाकर भगवान राम, कृष्ण, माता शबरी, रैदास, बाल्मीकि,हनुमान आदि देवी देवताओं की महिमा सुनाई जाएगी और पूजन कार्यक्रम देवी आयोजित की जाएगी। शक्ति दल जिले के सभी गांव का दौरा करेगी। इस मौके पर बालमुकुंद कुमार, राजू कुमार सहित दल के दर्जनों लोग और सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे
Instagram
WhatsApp