ePaper

संतोष बने राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

अरुण मिश्र, गोपालगंज,
बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर ग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वर्गीय हरिकिशोर राय उर्फ मटेश्वर यादव के पुत्र संतोष कुमार राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ में जिलाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ गोपाल कृष्ण कुमार चंदन के द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि संतोष कुमार की पार्टी के प्रति समर्पण, सांगठनिक एकता एवं कार्य कुशलता को देखते हुए राजद किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इनसे पार्टी संगठन को सुदृढ़ एवं धारदार बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जतायी गयी है. बांसघाट मंसूरिया स्थित अपने आवास पर रविवार को स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने संतोष कुमार का स्वागत करते हुए कहा कि संतोष कुमार के किसान प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी. किसानों को अपनी आवाज उठाने के लिए बेहतर माध्यम मिला है. वहीं नव मनोनीत जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक के समर्थन से जिम्मेवारी मिली है. पार्टी के विश्वास पर वे तन-मन से सहयोगी काम कर राजद की नीतियों और आदेशों का पालन कर सदैव खरा उतरेंगे. किसानों की समस्याओं को लेकर वे जिला एवं प्रदेश स्तर पर लगातार प्रयास करेंगे. विधायक ने कहा कि पार्टी के लिए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति नैतिक मूल्यों का पालन करते हुए पार्टी हित में ईमानदारी, पारदर्शिता और न्याय के सिद्धांतों का पालन करना होगा. किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनिल दास ने बताया कि नवनियुक्त किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में 15 दिनों के अंदर प्रखंड तथा पंचायत कमेटी का गठन किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा लिए गए इस निर्णय की क्षेत्र में बड़ी सराहना हो रही है. संतोष कुमार को राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर प्रसाद, विक्रमा यादव, टूना पाल, विजय कुशवाहा, आनंद प्रसाद, राजेश यादव, धर्मेंद्र यादव, रजनीश यादव, रमेश राम, नागेंद्र राम, सरफुद्दीन अंसारी, मोहम्मद मेराजुद्दीन आदि ने हर्ष जताते हुए बधाईयां व शुभकामनाएं दी है.
Instagram
WhatsApp