ePaper

बरौली विधानसभा क्षेत्र मे जदयू बूथ कमिटी तैयारी की समीक्षा बैठक – प्रोo जयराम

अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
 बरौली विधानसभा क्षेत्र मांझा प्रखंड जनता दल यूनाइटेड द्वारा चलाएं जा रहे बूथ कमिटी तैयारी की समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष डॉo युगेश प्रसाद की अध्यक्षता मे बरौली विधानसभा प्रभारी प्रोo जयराम यादव ने बिहार प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल की उपस्थिति मे की जय राम यादव ने कहाँ की आगामी विधानसभा चुनाव मे संगठन के बल पर ही सरकार बनानी है और फिर से बिहार मे नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री बनाना है l बैठक मे प्रदेश महासचिव सह सिवान जिला संगठन प्रभारी एवं बरौली क्षेत्र से राज्य परिषद सदस्य प्रमोद कुमार पटेल ने कहाँ की पुरे बिहार मे जनता दल यूनाइटेड पार्टी द्वारा 243 विधानसभा क्षेत्र मे चुनाव लड़ने की तैयारी मे जदयू के साथ एन डी ए को मजबूत करने के लिए हर बूथ पर दस यूथ बूथ कमिटी बना रही है,जिससे 2025 मे एन डी ए 225 सीटों पर चुनाव जीत कर फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व मे सरकार बना सके और बिहार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे,
प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल ने सभी जिले वासियों को रामनवमी की शुभकामनायें और बधाई दी और उन्हों ने कहाँ की समाज मे प्रेम भाई चारा क़ायम रहना चाहिए l सरकार सब की भलाई के लिए काम कर रही है l कुछ पार्टियों विकास अमन चयन पच नहीं रहा है l बैठक मे प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार पटेल, विधानसभा प्रभारी प्रोo जयराम यादव,प्रखंड अध्यक्ष डॉo युगेश प्रसाद, पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र राम, सुधीर कुमार, रंजन कुमार,सहित दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित थे l
Instagram
WhatsApp