हाजीपुर, 12 सितंबर।
जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सोलर लाईट योजना तथा पंचायत स्तर पर लंबित भुगतान से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की । इस दौरान अधिकारियों ने भुगतान संबंधी हो रही परेशानियों से जिला पदाधिकारी के संज्ञान में लाया।जिलाधिकारी ने सोलर स्ट्रीट लाइट कंपनियों के प्रतिनिधियों से बात की और उन्हें समय पर काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला पंचायती राज ऑफिसर और बीडीओ को भी काम में तेजी लाने का निर्देश दिया।
अधिकारियों ने एसओआर अनुमोदन में हो रही दिक़्क़त के बारे में बताया जिसके लिये डीएम ने डीडीसी की अध्यक्षता गठित कमिटी से आज शाम तक अप्रूवल लेने को कहा। अप्रूवल के बाद हर स्कीम की एंट्री पंचायत ऑपरेटर लॉगिन से होगी। डीएम ने ई पंचायत लॉगिन में देरी ना हो इसके लिए जिला समाहरणालय परिसर में ही डाटा एंट्री ऑपरेटर्स को बुलाने को कहा। एंट्री के बाद सभी लाईट्स की जिओ टैगिंग की जाएगी।इसके बाद सभी लंबित मामले कल से पेमेंट मोड में आ जाएँगे।
डीपीआरओ ने बताया कई जगह सोलर स्ट्रीट लाइट कंपनियों के द्वारा ख़राब लाइट्स की मरम्मत ससमय नहीं की जाती है।रतनपुरा में लाइट लगायी गई पर जल नहीं रही है। बताया गया कि मॉनिटरिंग के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड कंपनी अपने पास ही रखती है, उसे प्रशासन के साथ शेयर नहीं किया जाता। इससे अधिकारी ये ट्रैक नहीं कर पाते हैं कि कौन सी लाइट ख़राब हुई है।
डीएम ने इस संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए सोलर स्ट्रीट लाइट कंपनियों के प्रतिनिधियों को तुरंत इसका समाधान करने को कहा। साथ ही उन्होंने ब्लॉक स्तर पर इसकी रिपोर्ट भी जमा करने को कहा।
लालगंज के इतवारपुर और वैशाली के चिंतामणिपुर में काम में तेजी लाते हुए इसे जल्दी पूरा करने का निर्देश दिया गया। वैशाली के अमूलहसनपुर में बीपीआरओ ने राशि नहीं होने का हवाला दिया, वहीं बताया गया कि मुहम्मदपुर और पुराणिया में भुगतान की प्रक्रिया चल रही है।
•पंचायत सरकार भवन की समीक्षा
इस संबंध में बताया गया कि अभी 59 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन तैयार किए जाने हैं, जिनमें मात्र 5 जगह जमीन मिली है। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सीओ के साथ समन्वय स्थापित करके जमीन प्राप्त करें तथा जल्द से जल्द काम पूरा किया जाये। बैठक में बताया गया कि हाजीपुर में 9, वैशाली में 4 तथा लालगंज में 3 पंचायतों में जमीन मिलनी बाकी है।