ePaper

रामकृपाल यादव ने आधुनिक संरचना से बना खादिम का किया उद्घाटन

पटना। नाला रोड खादिम अब नए रूप नए अंदाज में अपने ग्राहकों के सेवा को तत्पर है जिसका उद्घाटन पटना मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रश्मि चंद्रवंशी, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, खादिम इंडिया के एजीएम कौशिक दत्ता, सीनियर मैनेजर कृष्णनेंदु चटर्जी एवं फ्रेंचाइजी पार्टनर सरोज कुमार, शिशिर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया।उद्घाटन के मौके पर कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वैसे तो नाला रोड खादिम वर्षों से अपने ग्राहकों की सेवा दे रहा है लेकिन अब यह शोरूम आधुनिक संरचना के साथ बनाया गया है जिसमें नई पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए पुरुष महिला एवं बच्चों के लिए हर प्रकार के जूते चप्पल उत्तम क्वालिटी और उचित दाम के साथ उपलब्ध है । फ्रेंचाइजी ऑनर सरोज कुमार ने बताया कि यह शोरूम में फुटवियर के अलावा स्कूल बैग, लेडीज बैग, पर्स, बेल्ट, मौजा एवं शु ब्रश, शू पॉलिश का विशाल संग्रह उपलब्ध है ।
Instagram
WhatsApp