ePaper

अरवल के अईयारा पंचायत में छठ पूजा के मौके पर क्विज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,08नवंबर:जिले के कुर्था विधानसभा क्षेत्र के अईयारा पंचायत के शीशो विगहा में छठ पूजा मौके पर क्विज प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण मुखिया सह राजद महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष किरण देवी ने की।  पूजा समिति के लोगों ने जिलाध्यक्ष सह मुखिया को अंगवस्त्र और फूल मालाओं से स्वागत भी किया। किरण देवी अपने पंचायतवासियों  एवं जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के प्रति आस्था, समर्पण और सूर्य देव की कृपा की प्राप्ति है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब पांडव अपना सारा राजपाट जुए में हार गए थे तब द्रौपदी ने छठ व्रत रखी। उनकी मनोकामना पूर्ण हुई और पांडवों को राजपाट वापस मिल गया । लोक परंपरा के अनुसार सूर्य देव और छठी मईया का संबंध भाई -बहन का है।इसलिए छठ के मौके पर सूर्य की आराधना फलदायी मानी गई है। छठ पूजा हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। मुखिया ने क्विज़ प्रतियोगिताएं में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्विज़ प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों का शैक्षणिक और शैक्षणिक से परे ज्ञान का मूल्यांकन होता है.
क्विज़ की संभावनाओं और प्रश्नों की वस्तुनिष्ठता से परिचितता होती है।, मुखिया ने छठ घाट बनाने सहित कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा मंच से अपने पंचायत वासियों के लिए की।   वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे छात्र राजद जिलाध्यक्ष रवि रंजन कुमार,पंचायत समिति सदस्य शैलेन्द्र कुमार,पूजा समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू,कुणाल कुमार,उपेंद्र कुमार, आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम से आपसी भाईचारा का माहौल कायम होता है। इसी के बहाने लोग एक जगह बैठकर आपसी वैमनस्य,कटुता भुलाकर आनंद उठाते हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत होते ही छठी मईया की जयकारे से माहौल गुंजायमान हो गया।  इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश कुमार, शिक्षक रवि शंकर कुमार, कंचन कुमार, बाबुनंद कुमार,दीनानाथ कुमार,रवि कुमार,धर्मेंद्र शर्मा,देवानंद यादव, अशोक कुमार रमेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
Instagram
WhatsApp