बेतिया 21 अप्रैल ( अनिसुल वरा )
स्थानीय कांग्रेस आश्रम में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमिटी के नव मनोनीत अध्यक्ष प्रमोद सिंह पटेल का फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया।विदित हो कि नव मनोनीत जिलाध्यक्ष श्री पटेल का बाल्मीकिनगर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे इरशाद हुसैन ( मुखिया जी ) ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा कांग्रेस ज़िंदाबाद, राहुल गांधी ज़िंदाबाद, सोनिया गांधी ज़िंदाबाद, बिहार प्रभारी ज़िंदाबाद तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष ज़िंदाबाद, के नारे लगाए जिसपर भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने भी ज़िंदाबाद- ज़िंदाबाद के नारे लगाए। नवमनोनित अध्यक्ष श्री पटेल ने प्रदेश नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ क्रियान्वयन एवं सभी कार्यकर्ताओं के साथ परस्पर समन्वय स्थापित कर ज़िले में कांग्रेस का नया इतिहास रचने की अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। उक्त सम्मान समारोह में ज़िले के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।