अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख,
गोपालगंज,
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोपालगंज के तत्वावधान में मंगलवार को मोनिया चौक स्थित अभाविप जिला कार्यालय में नगरमंत्री रोहित जयसवाल अध्यक्षता में पूर्णिया में 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले 66वें प्रांतीय अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया गया।इस अवसर पर नगर मंत्री रोहित जयसवाल ने बताया कि पूर्णिया में आयोजित होगी जिसमें उत्तर बिहार से 1000 से अधिक छात्र-छात्रा एवं शिक्षक शामिल होंगे जिसमें गोपालगंज से 20 छात्र 5 शिक्षक 5 छात्रा कार्यकर्ता शामिल होंगे। ■ प्रांत अधिवेशन का स्वरूप : पूर्णिया प्रांत अधिवेशन में सार्वजनिक कार्यक्रम (उद्घाटन सत्र, खुला अधिवेशन), प्रस्ताव सत्र के अतिरिक्त विद्यार्थी परिषद की आगामी दिशा एवं रणनीति, उत्तर बिहार की परिस्थिति, विद्यार्थी परिषद के विचार एवं भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भाषण एवं चर्चाओं के विभिन्न सत्र भी आयोजित होंगे।
पोस्टर विमोचन के समय विभाग संयोजक अनीश कुमार, खेलो भारत के प्रांत संयोजक प्रिंस सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हर्षिता कुमारी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरिओम राय, नगर मंत्री रोहित जयसवाल,नगर क्रीड़ा मंच संयोजक रंजीत सिन्हा,कमला राय कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक सिंह,कॉलेज उपाध्यक्ष विकी कुशवाहा,कॉलेज सह मंत्री तेजस्वी कुशवाहा मौजूद रहे।।