ePaper

अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत खिलाई गई आयरन की गुलाबी और नीली रंग की गोली

छात्रों से प्रत्येक बुधवार को दवा खाने के लिए की गई अपील।
आयरन के लिए परंपरागत खाद स्त्रोतों पर दी गई जानकारी एवं  दैनिक  आहार में शामिल करने के लिए किया गया प्रोत्साहित
मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,27नवंबर:
जिला अंतर्गत अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में आयरन की दवा खिलाई गयी । इस दौरान पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार द्वारा जानकारी दी गई कि अनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक बुधवार को विद्यालयों में उम्र के अनुसार बच्चों को नीली और गुलाबी रंग की आयरन की गोली खिलाई जाती है। इसी क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर में बच्चों के साथ पोषण संवाद के माध्यम से बच्चों को अनीमिया से बचाव पहचानने के लक्षण आयरन के स्त्रोत कौन कौन से होते हैं एवं दवा खाते समय क्या क्या सावधानी बरतनी है उपरोक्त सभी  बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया एवं सभी छात्रो से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक बुधवार को खाना खाने के बाद जरूर दवा का सेवन करें खाली पेट मे न खाएं एवं दवा को चबा कर नहीं खायें शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि समय समय पर पोस्टर चार्ट पेपर के माध्यम से बच्चों के बीच  अनीमिया पर प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को जागरूक करें ताकि सभी के बीच एक समान जानकारी बन सके वहीं क्लास में सभी बच्चों को शिक्षक के माध्यम से सभी बच्चों को आयरन की दवा खिलाई गई। इसके साथ- साथ  प्राथमिक विद्यालय सतवन में पीरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि पवन कुमार द्वारा बच्चों के बीच आयरन के महत्व और हैंड वाश के फायदे पर विस्तृत जानकारी दी गई एवं अपने उपस्थित में आयरन की दवा खिलाई गई।
Instagram
WhatsApp