बलिया बेगूसराय (बी के गुलशन):आगामी सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. जिस बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने किया. बैठक में पहुंचे एसडीओ रोहित कुमार ने पूजा समिति के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुये कहा कि सरस्वती पूजा अमूमन छात्रों एवं नौजवानों के द्वारा ही मनाया जाता है. बलिया में कुछ जगहों पर सरस्वती पूजा पर मेले का भी आयोजन होता है. उन्होंने कहा कि हमें युवा वर्ग पर खास नजर रखनी होगी. किसी भी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिये अविभावकों को जागरूक रहना होगा. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में पूजा एवं विसर्जन हो सके. डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पुलिस की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस तत्पर रहेगी. उन्होंने कहा कि पूजा एवं विसर्जन के दौरान पुलिस गश्त पूरे क्षेत्र में कराया जायेगा. अफवाह पर करी नजर रहेगी. विशर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. बैठक में सीओ रवि कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य पार्षद मो जमालुद्दीन, उप मुख्य पार्षद प्रतिनीधि अरविन्द यादव, जदयू जिला महासचिव मृत्यंजय कुमार, बटोरन रस्तोगी, जय शंकर साह, नीरज सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता एवं विभिन्न पूजा समिति के सदस्य मौजुद थे.
Related Posts
सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढ़ी कीमत
नई दिल्ली, 21 अगस्त घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी…
सड़क दुर्घटना में एक की मौत तीन घायल।
( बेगूसराय) बलिया के लिए शनिवार की सुबह एक बार फिर से मनहूस दिन साबित हुआ है। शनिवार की सुबह…
महिला एवं बाल कल्याण संगठन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने फिर एक बेटी को दिलाया न्याय
हाथरस।से (मो0आरिफ )सोमवार 26 फरवरी को महिला एवं बाल कल्याण की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी और संगठन…