ePaper

ट्रेंड सेटर बिहार अवार्ड 2025 ” से सम्मानित हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश

बेतिया 13 अप्रैल ( अनिसुल वरा )
विगत संध्या पटना में नारिनीति फाउंडेशन इंडिया के द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला प्रवक्ता सह नारायणी सुपरस्पेशलिटी ऑर्थोपेडिक क्लीनिक बसवारिया बेतिया के संचालक डॉ उमेश कुमार को *”ट्रेंड सेटर बिहार अवार्ड 2025 सम्मान”* से नवाजा गया।
 यह सम्मान उन्हें बिहार के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्रवण कुमार एवं नारिनीति फाउंडेशन इंडिया के निदेशक सह इंडिया के मशहूर फैशन डिज़ाइनर नीतीश चंद्रा के हाथों प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में  विभिन्न क्षेत्र में अपने कार्यो से युवाओं को प्रभावित करते हुए नया ट्रेंड सेट करने वाले बिहार के कुछ गिने -चुने महानुभावों को सम्मानित किया गया।
डॉ उमेश कुमार को यह अवार्ड उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेकानेक महत्वपूर्ण कार्य करके युवा चिकित्सकों के लिए प्रेरणादायक ट्रेंड सेट करने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया।
डॉ उमेश कुमार ने यह अवार्ड अपने दिवंगत पिताश्री को समर्पित करते हुए बताया कि कोई भी सम्मान छोटा या बड़ा नही होता। प्रत्येक अवार्ड जिंदगी में और बेहतर एवं बड़ा करने को प्रेरित करता है।
बता दे कि हाल ही के दिनों में डॉ उमेश कुमार ग्लोबल हेल्थकेयर अवार्ड, आइकोनिक डॉक्टर ऑफ बिहार समेत कई प्रतिष्ठित खिताब से नवाजे जा चुके है।
Instagram
WhatsApp