ePaper

क्रिसेंट इंग्लिश स्कूल में नए सत्र 2025-26,का प्रारंभ धूम धाम से किया गया

मिनहाज आलम भागलपुर

भागलपुर। नगर निगम अंतर्गत वार्ड सख्या 39 में  स्थित क्रिसेंट इंग्लिश स्कूल में नए सत्र 2025_26 का प्रारंभ धूम धाम से किया गया। इस शुभ अवसर पर पूरे स्कूल कैंपस को गुब्बारों से सजा दिया गया था ताकि छोटे बच्चे आकर्षित हो सके। पूरे स्कूल परिवार में अलग ही खुशियां दिखाई दे रही थी। इसमें सबसे ज्यादा छोटे छोटे बच्चे खुश थे। स्कूल के शिक्षक मो शमशाद ने बताया के आप कल तक जो भी किए उसको पीछे रख कर एक नई तरीके से शुरुआत कीजिए और अपना एक मकसद रखिए और उसके रास्ते पर पूरी ईमानदारी से चलते रहिए। स्कूल के प्रिंसिपल निगार सुल्ताना ने बच्चों और आए हुए अभिभावक का तहे दिल से स्वागत किया। स्कूल के संचालक शाह रजी अहमद ने बताया के पिछले सत्र का वार्षिक परिणाम 9 मार्च को घोषित हुआ था उसके बाद 10 मार्च से पुस्तक वितरण का काम हुआ हैं। पुस्तक वितरण पुनः 18 मार्च से आरम्भ होगी। स्कूल के डायरेक्टर शाह रजी अहमद की प्रिंसिपल निगार  सुलताना ने भी नए सत्र में नामांकित सभी बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा मुबारकबाद पेश की है।

Instagram
WhatsApp