ePaper

नरेंद्र मोदी सरकार विद्यार्थियों के लिए हमेशा संवेदनशील रही है—धर्मेंद्र तिवारी

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,11दिसंबर:NIOS 18 माह का डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों को  कोर्ट ने  अयोग्य माना था।लेकिन सर्वोच्च न्यायालय में पुनः पुनर्विचार याचिका के बाद योग्य करार देने पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र तिवारी ने माननीय सर्वोच्य न्यायालय के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के लगभग 14 लाख छात्र  छात्राओं का भविष्य से जुड़ा हुआ यह मामला था जिसमें भारत की सर्वोच्च न्यायालय ने nios से डेलेड करने वाले छात्रों का रास्ता साफ कर दिया है देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल रही है इन सभी मुद्दों पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी नरेन्द्र मोदी जी बहुत ही संवेदनशील थे आज उसी का परिणाम है कि देश के भविष्य छात्र छात्रा उत्साह और उमंग से प्रफुल्लित हैं छात्रों के हित में फैसला देने पर बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर रामकिशोर सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, सविता शर्मा, मंडल अध्यक्ष , संजीत सिंह, मुकेश भगत, चंदन खत्री, रिंकू देवी ,सुधीर शर्मा,गौरव कुमार, भरत यादव सहित सभी अरवल भाजपा नेताओ सर्वोच्च न्यायालय के प्रति आभार व्यक्त किया है nios छात्रों को बधाई दिया है।
Instagram
WhatsApp