(मुजफ्फरपुर में महिलाओं की सुरक्षा हमारा मुख्य मुद्दा)
(मुजफ्फरपुर)11/05/2024
मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल लीग की प्रत्याशी सबीना खातून के द्वारा आज मुजफ्फरपुर शहर के रामदयाल, भगवानपुर, मिठनपुरा, कच्ची पक्की, तथा सकरा ब्लॉक के सुजावलपुर, बांद्रा, बोचहा, मुसहरी, ढोली, बकरी हरपुर इत्यादि इलाकों का जोरदार प्रचार प्रसार किया गया।इस दौरान उम्मीदवार सबीना खातून ने बताया कि चुनाव तो हर 5 साल पर आते हैं लेकिन महिलाओं की समस्या को जानने वाला या महिलाओं की सुरक्षा का मामला कोई उठाने वाला नहीं है आज मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की खासकर महिला असुरक्षित महसूस करती हैं, गरीब तबके की महिलाओं को अब भी इंदिरा आवास हो जल नल हो या स्वास्थ्य की सुविधा हो, सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। मैं इंडियन नेशनल लीग की उम्मीदवार हूं और रोजाना हजारों लोगों से मिलना होता है मौजूदा सांसद विकास की बातें करते हैं लेकिन स्थानीय जनता में इतना गुस्सा है की इन 10 सालों में स्थानीय सांसद के द्वारा कोई भी विकास नहीं किया गया है संसद में जाने के बाद मौजूदा सांसद ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता का ख्याल नहीं रखा उनके सुख-दुख में रहने का भी काम नहीं किया।मुजफ्फरपुर बैरिया स्टैंड की हालत बिल्कुल जर्जर है तथा गोलंबर के पास जल जमाव से स्थानीय फल विक्रेता हो या स्थानीय लोग काफी परेशान है। मुजफ्फरपुर के जीरो माइल गोलंबर में स्थानीय ऑटो चालक यूनियन की भी बहुत सारी समस्या है स्टैंड के साथ-साथ रात्रि का कोई भी लाइट का प्रबंध या स्टैंड में रखरखाव की स्थिति नहीं होने के कारण ऑटो चालक परेशान है स्थानीय ऑटो चालकों के द्वारा हमें बताया गया की संसद अजय निषाद जीतने के बाद कभी भी स्थानीय स्तर पर लोगों से मिलने का काम नहीं किया और अब सारे लोग विकल्प की तलाश में है। मुजफ्फरपुर के शहरी इलाकों में लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं लेकिन सरकार की जो मूलभूत सुविधा होती है आज भी ऐसे लोग वंचित है जिनको सरकार की मूलभूत सुविधा अभी तक नसीब भी नहीं हुई है। खासकर ग्रामीण स्तर में लोगों का कहना है कि इन 10 सालों में मौजूदा सांसद अजय निषाद ने भेदभाव तथा भाईचारा को तोड़ने का काम किया है सभी समुदाय ऐसे सांसद से नाराज हो चुके हैं और बदलाव के मूड में दिख रहे हैं।उम्मीदवार सबीना खातून के द्वारा आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय महिलाओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया और कहा कि सबीना खातून के समर्थन में हम लोग आगे आए हैं और एक-एक वोट सबीना खातून के पक्ष में स्थानीय महिला जरूर करेगी।