ePaper

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान करने वाले अमित शाह को मोदी सरकार बर्खास्त करे :भाकपा माले

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,29दिसंबर:भाकपा माले के जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं, नेताओं की उपस्थिति हुई ।  जिला सचिव जितेंद्र यादव, डॉ. जगदीश यादव, उपेंद्र पासवान, कांति देवी, रविन्द्र यादव के पांच सदस्यीय अध्यक्षता में जिला स्तरीय कैडर कन्वेंशन सम्पन्न हुआ । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य व मगध क्षेत्र के प्रभारी का. अमर ने कहा कि संसद में बाबा साहेब को अपमानित करने वाले भाजपा के गृह मंत्री अमित शाह को बर्खास्त करे । मोदी सरकार के द्वारा हमेशा गरीबों के अधिकार को खत्म करने पर आमादा है । भाजपा के संविधान बदलने का एजेंडा अभी खत्म नहीं हुआ है । उन्होंने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के एक सौ वर्ष के अवसर पर हमें कार्यक्रम भी करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि  *बदलो बिहार – महजुटान* को सफल बनाने के लिए पूरी ताक़त झोंक देने की जरूरत है ।
भाजपा सरकार मस्जित की खुदाई कर मंदिर ढूढ़ने में लगी है और देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार , दमन, अत्याचार से त्रस्त है । मुद्दा भटकाने के लिए यह सब ऐसा किया जा रहा है ।
भाकपा माले राज्य स्थाई समिति सदस्य व अरवल विधायक महानंद सिंह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने “बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर” का नाम लेने का “फ़ैशन” की बात को कड़े शब्दों में विरोध करते हुए कहा कि गरीबों, दलितों , अल्पसंख्यक समुदाय, अतिपिछड़ा व अन्य समाज के उपेक्षित समुदाय के लिए बाबा साहेब का नाम लेना ‘फ़ैशन’ नहीं बल्कि जीवन है, अधिकार हासिल करने का माध्यम है, बराबरी के लिए दिशा निर्देशक है । उन्होंने कहा कि बाबा साहेब का अपमान को किसी भी कीमत पर हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा ।
उन्होंने कहा कि भाजपा वालों के मन की बात समय समय पर आ ही जाती है । बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति मन में कितना नफरत है, घृणा है उसका प्रकटीकरण अमित शाह के जुबान पर संसद में उनके वक्तव्य आ गया ।
उन्होंने कहा कि बिहार में नया रास्ता भाकपा माले ही *बदलो बिहार -महजुटान* सफ़ल करके दिखायेगा ।
जिला सचिव जितेंद्र यादव ने गांवों में बाबा साहेब के अपमान के बारे में बताना है और महाजुटान पटना में अरवल से दसियो हजार लोगों को ले जाने के लिए गांव गांव में अभियान चलाना है । सभी पार्टी सदस्यों को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी है ।
इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष शाह शाद ने बीपीएससी छात्रों के मांग पूरा करने व उनपर सरकार के दमनात्मक रवैया का विरोध करते हुए कल 30 दिसम्बर को आयोजित चक्का जाम को सफल बनाने में आगे आने का आह्वान किया ।
कैडर कन्वेंशन में प्रगति रिपोर्ट प्रखंड सचिव का. महेन्द्र प्रसाद,  उमेश पासवान, राजेवरी यादव, नन्द किशोर कुमार , अवधेश यादव एवं उपेंद्र पासवान ने पेश किया ।
Instagram
WhatsApp