ePaper

जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) मिथिलेश कुमार दिनकर को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावपूर्ण विदाई, उनके योगदान को सराहा गया

पटना, 31 दिसंबर 2024.
जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख (मुख्यालय) के पद से मंगलवार को सेवानिवृत्त हुए श्री मिथिलेश कुमार दिनकर को सोन भवन, पटना में आयोजित समारोह में भावपूर्ण विदाई दी गई। प्रधान सचिव श्री संतोष कुमार मल्ल, बाढ़ नियंत्रण के अभियंता प्रमुख श्री मनोज रमण तथा सिंचाई सृजन के अभियंता प्रमुख श्री नंद कुमार झा सहित सभी जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने मिथिलेश कुमार दिनकर के उल्लेखनीय योगदान की सराहना की तथा उनके सुखद एवं मंगलमय दीर्घ जीवन की मंगलकामना की।
वक्ताओं ने कहा कि मिथिलेश कुमार दिनकर ने जल संसाधन विभाग में कार्य करते हुए त्रिवेणी नहर प्रमंडल, नरकटियागंज , त्रिवेणी नहर प्रमंडल, रक्सौल एवं घोड़ासाहन नहर प्रमंडल, रक्सौल में उल्लेखनीय कार्य किया। आजादी के पूर्व निर्मित त्रिवेणी शाखा नहर तथा उससे निस्सृत नहर प्रणाली में अक्सर टुटान की घटनाएं होती थीं। श्री दिनकर ने इसके पुनर्निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया और कठिन परिस्थितियों में कार्य करते हुए योजना को प्रारंभ कराया। इसी तरह सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल, सासाराम और सोन नहर प्रमंडल, आरा में कार्य करते हुए उन्होंने नहरों के अंतिम छोर तक सिंचाई का पानी पहुंचना सुनिश्चित किया।
नालंदा जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत पेशौर गांव के मूल निवासी श्री मिथिलेश कुमार दिनकर ने 22 जून 1987 को अभियंता के रूप में बिहार सरकार की सेवा ज्वाइन की थी। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के कई विभागों एवं संस्थाओं में काम किया। जल संसाधन विभाग के अलावा बुडको के चीफ जनरल मैनेजर के रूप में भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। उन्होंने कुछ समय तक लघु जल संसाधन विभाग में भी अपनी सेवा दी और सिंचाई योजनाओं का ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित किया।
Instagram
WhatsApp