मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,05 अप्रैल:भाजपा कार्यालय में अरवल नगर की बैठक नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के आगामी कार्यक्रम, स्थापना दिवस एवं भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर के जयंती कार्यक्रम की विस्तृत रूप से चर्चा हुई। बैठक की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई । बैठक आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस को भव्य रूप से मनाने को लेकर चर्चा की गई। भाजपा नगर अध्यक्ष चन्दन खत्री ने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं को कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए गौरव का क्षण होता है। यह केवल एक राजनीतिक दल का उत्सव नहीं, बल्कि विचारधारा, संगठन शक्ति और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुटें और अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने का अपील किया। पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा फहराना है एवं सेल्फी लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ पोस्ट करना है । 8 और 9 अप्रैल को विधानसभा स्तर पर सभी सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करना है। 7 से 12 अप्रैल के बीच मंडल अध्यक्ष के स्तर से ऊपर के सभी भाजपा पदाधिकारियों को गांव चलो अभियान में भाग लेना है। प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरे दिन के लिए गांव, मोहल्ला या सेवा बस्ती का दौरा करना है। अभियान के दौरान उन्हें मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान करना है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलना और उनसे बातचीत करना है। वहीं 14 अप्रैल को संविधान रचयिता बाबा साहब डॉ आंबेडकर की जयंती मनेगी । डॉ भीमराव आंबेडकर को हमारी सरकार ने जो सम्मान दिया, आजादी के 75 वर्ष के तक किसी सरकार ने नहीं दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आंबेडकर साहब से जुड़ी पंच तीर्थ का निर्माण करा कर उनका सम्मान बढ़ाया है । इस बैठक में नगर मंडल के प्रभारी सत्येंद्र विश्वकर्मा जी, नगर महामंत्री उमाकांत सिंह जी, प्रशांत मिश्रा जी, नगर उपाध्यक्ष रणजीत सिंह जी, गोलू जायसवाल जी, उषा देवी जी, अर्पणा देवी जी, रविंद्र साव जी, पहलाद चौधरी जी, नगर मंत्री संजू देवी जी, मोनू कुमार जी, करण सोनी जी, आरती कुमारी जी, मिथिलेश पासवान जी, गीता देवी जी,कोषाध्यक्ष पप्पू कुमार जी, कार्यालय मंत्री मोनू कुमार जी, भाजपा कार्यालय मंत्री धनंजय शर्मा जी एवं अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु शामिल रहे।