अरुण मिश्र, ब्यूरो प्रमुख, गोपालगंज,
बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के हकाम गांव में रविवार से मानस पाठ समारोह शुरू की गयी है. जिसमें निरंतर दीप जलाकर आरती भजन के साथ श्री रामचरितमानस पाठ किया जा रहा है. बताया जाता है कि “राम हीं केवल प्रेम पियारा….” यहां मानस पाठ समारोह 59 वर्षों से किया जाता रहा है. गांव के रिटायर्ड प्रधान शिक्षक ब्रजकिशोर सिंह के पिताजी समाजसेवी स्वर्गीय शिवशंकर प्रसाद सिंह अपने जीवन काल से ही इस मानस पाठ को निरंतर करते आ रहे थे. जो वर्ष 2003 में उनके मृत्योपरांत उनके पुण्यतिथि के रूप में यह रामचरितमानस पाठ निरंतर कराया जाता है. प्रतिवर्ष की भांति यह 59′ वें वर्ष मानस पाठ समारोह आयोजित किया गया है. समाजसेवी के पुत्र शिक्षक नेता बृजकिशोर सिंह ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति जो भारत भूमि को साधिकार अपनी मातृ-पितृभूमि एवं पुण्यभूमि मानता है उसमें मजबूती लाने, सामाजिक भाईचारा, एकता व अखंडता की सोंच लिए उन्नत राष्ट्र की परिकल्पना के साथ अपने समाजसेवी पिता के द्वारा शुरू की गयी श्रीरामचरित मानस पाठ का 59′ वीं वर्षगांठ श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है. जिसमें मुख्य यजमान चंदन कुमार सिंह व रश्मि रूपम सपत्नीक हैं. गांव के श्रद्धालु कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. साज-बाज के साथ यहां श्रीरामचरितमानस पाठ सुर धुन में शुरू किया गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण, पूजापाठ के साथ स्थानीय आचार्य शिक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे ने किया. बताया गया कि समारोह का समापन आज सोमवार शाम को सामूहिक हवन, पूर्णाहुति, आरती, प्रसाद वितरण व प्रीतिभोज के साथ की जाएगी. मौके पर गांव के गणमान्य व समाजसेवी प्रमोद कुमार सिंह, सचिदानंद राय, नागेंद्र ठाकुर, अनिल कुंवर, मोहन सिंह आदि मौजूद थे.