ePaper

बाढ़ पीड़ित परिवारों में काफी आक्रोश व्याप्त है:आफताब अंजुम ‘बिहारी’

2 अक्टूबर 2024

बिहार प्रदेश स्वराज इंडिया के प्रदेश प्रवक्ता सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, सीतामढ़ी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी आफताब अंजुम बिहारी ने सीतामढ़ी जिला के विभिन्न बाढ़ प्रभावित गांव गौसनगर, रक्सिया,सोनपुरवा, इब्राहिमपुर, नयाबास, खड़का, पचनौर,मौलानगर,चंदौली, कनसार,मधकौल इत्यादि का दौरा किया और बताया कि बाढ़ पीड़ित परिवारों को अभी तक सरकार द्वारा दैनिक उपयोगी वस्तु एवं मवेशी के लिए चारागाह तथा जीवन रक्षक दवा की व्यवस्था नहीं किया गया है । इन्होंने यह भी कहा है कि तत्काल बाढ़ प्रभावित गांव में रोशनी , पेय जल एवं दवा की व्यवस्था करना चाहिए जो अभी तक नही किया गया है , और बांध पर रहने वाले व्यक्तियों की जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस की व्यवस्था होनी चाहिए।


बिहारी ने यह भी कहा कि बाढ़ पीड़ित परिवारों में काफी आक्रोश व्याप्त है, समय रहते हुए अगर बाढ़ पीड़ितों की समस्या का समाधान नहीं होता है तो स्वराज इंडिया , बाढ़ पीड़ित के सवालों पर स्थानीय प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।

Instagram
WhatsApp