ePaper

मरौना के शहीद संजीव भंडारी के नाम पर हो स्थानीय विद्यालय एवं सड़क का नाम: मिन्नत रहमानी

सुपौल: 6 Dec.

विगत दिनों भारतीय सेना के जवान सुपौल के मरौना प्रखंड निवासी संजीव कुमार भंडारी हिमाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान एक हादसे में शहीद हो गए थे । आज शहीद परिवार से मिलने सुपौल विधानसभा के प्रत्याशी रहे कांग्रेस नेता मिन्नत रहमानी उनके आवास पर पहुँच कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त किए । इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद संजय भंडारी ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। यह बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। सरकार को उनके परिवार की देखभाल करनी चाहिए ताकि उनका बलिदान व्यर्थ न जाए।

उन्होंने कहा है कि ज़िला प्रशासन एवं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिख कर हमने माँग किया है कि शहीद संजीव भंडारी के नाम पर गम्हरिया प्रार्थमिक विद्यालय का नाम और बेल्ही चौक से बेल्हा तक के सड़क मार्ग शहीद के नाम करने का आग्रह किया है एवं साथ साथ बिहार सरकार उचित राशि से आर्थिक सहयोग कर परिवार के सदस्य को नौकरी प्रदान करे।
ज्ञात हो कि शहीद के एक दूसरे भाई रमेश भंडारी भी भारतीय सेना में देश की सेवा दे रहे हैं । मिन्नत रहमानी के साथ मुखिया अशोक यादव, पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, जीवछ यादव, तबरेज़ हयात, पवन चौधरी, राज नारायण कामत, श्याम शर्मा, विवेक कुमार, हरेराम यादव, शिवशंकर कुमार, शंभु प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद रहे ।

Instagram
WhatsApp