ePaper

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना एवं बिहार लघु उद्यमी योजना अंतर्गत ऋण वितरण कार्यक्रम

बेगूसराय: 12.12.2024
आज दिनांक 12.12.2024 को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय सभा भवन में जिला पदाधिकारी, बेगूसराय श्री तुषार सिंगला की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (वित्तीय वर्ष-2024-25) के लाभुकों को क्रमशः प्रथम किस्त एवं बिहार लघु उद्यमी योजना (वितीय वर्ष-2023-24) के द्वितीय किस्त की राशि का ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन सचिव, उद्योग विभाग, बिहार सरकार के निदेशानुसार किया गया। उक्त ऋण वितरण कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त 19 (उन्नीस) लाभुकों को 02-02 लाख रूपये एवं बिहार लघु उद्यमी योजना के 03 (तीन) लाभुकों को 01-01 लाख रूपये का वितरण सांकेतिक चेक के माध्यम से किया गया।जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित लाभुकों को जिले में अच्छे उद्यम स्थापित करने एवं अधिक से अधिक रोजगार के अवसर का सृजन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।उक्त ऋण वितरण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक बेगूसराय, उपविकास आयुक्त बेगूसराय, महाप्रबंधक, परियोजना प्रबंधक, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, अर्थ अन्वेषक तथा MSME मित्र जिला उद्योग केन्द्र, बेगूसराय भी उपस्थित थे
Instagram
WhatsApp