ePaper

बेगूसराय में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होगा: मंत्री सुरेंद्र मेहता

बेगूसराय(कौनैन अली):बिहार में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर  खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता के द्वारा शनिवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में पत्रकारों को संबोधित किया गया।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, विशेश कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, जिला योजना पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित थे।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री मेहता ने बताया कि बिहार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसमें 28 राज्यों के लगभग 10 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे। यह बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। बिहार में भी खेल अब गांव-गांव तक पहुंच रहा है।
उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आगामी 04 मई को पटना में किया जायेगा। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा मेडल लाओ, नौकरी पाओ का नारा दिया गया है, जो खिलाड़ियों को खेल के प्रति नई उर्जा प्रदान कर रही है।
मेहता ने बताया कि बिहार के पांच जिले नालंदा, पटना, गया, भागलपुर एवं बेगूसराय में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है। बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम एवं यमुना भगत स्टेडियम, तेघड़ा में फुटबॉल का मैच आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 8 बालक एवं 8 बालिकाएं की कुल 16 टीमें भाग लेगी।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री सोमेश माथुर द्वारा बताया गया कि माननीय मंत्री एवं जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन कार्यक्रम की पिछले एक माह से लगातार तैयारी कर रहा है तथा मैदानों का भी निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टॉफ, ऑफिसियल सहित लगभग 472 प्रतिभागी भाग लेंगे।
माथुर ने बताया कि प्रतिभागियों के भोजन एवं ठहरने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 7 अच्छे होटलों की व्यवस्था की गई है। साथ ही परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रतिभागियों के लिए अच्छे वाहनों की भी व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करने के लिए केन्द्रीय विद्यालय के मैदान, बीएमपी 08 के मैदान एवं गांधी स्टेडियम को तैयार कराया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए कुल 22 कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांग का एक-एक नोडल पदाधिकारी का गठन किया गया है। प्रत्येक दिन जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से तैयारियों की समीक्षा की जा रही है।
Instagram
WhatsApp