• बीएसपीजीसीएल व एसबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार ने कजरा में निर्माण कार्यस्थल का किया निरीक्षण
पटना, 26 नवंबर 2024। ऊर्जा विभाग के सचिव एवं सीएमडी बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड श्री पंकज कुमार पाल द्वारा लखीसराय जिला में स्थित कजरा सोलर पावर परियोजना का हालिया दौरा के दौरान इसे समय से पूर्व पूरा करने का आदेश देने के पश्चात इस परियोजना के निर्माण कार्य की गति तेज कर दी गई है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह परियोजना अपने निर्धारित समय सीमा दिसंबर, 2025 से पहले पूरा हो जाए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में इस परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए बिहार स्टेट पावर जेनेरेशन कंपनी लिमिटेड व साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार ने कजरा में निर्माण कार्यस्थल का निरीक्षण किया।
श्री महेंद्र कुमार ने बताया कि व्यवस्थित तरीके से इस परियोजना को समय से पहले पूरा करने की कोशिश की जा रही है। इसके लिए कार्य करने की गति में तेजी लाई गई है। कमियों को दूर करते हुए वर्क फोर्स को दुरुस्त किया जा रहा है। हमारी टीमें मिशन मोड में काम कर रही हैं ताकि समय से पहले हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें। उक्त परियोजना के लिए किसी भी पेड़ को नहीं कटा जाएगा एवं आसपास वृक्षारोपण कर हरियाली सुनिश्चित की जाएगी।
श्री महेंद्र कुमार ने परियोजना स्थल पर अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। बैठक में बीएसपीजीसीएल के मुख्य अभियंता श्री दिलीप कुमार, मुंगेर के अधीक्षण अभियंता श्री संतोष कुमार, जिला प्रशाशन के अधिकारी एवं एल एंड टी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
गौरतलब है कि कजरा परियोजना बिहार की सबसे महत्वाकांक्षी सौर ऊर्जा परियोजना है जिसे माननीय मुख्यमंत्री की ‘हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन देने की नीति’ के अनुपालन में क्रियान्वित किया जा रहा है। 185 मेगावाट उत्पादन क्षमता एवं 254 मेगावाट आवर बैटरी भण्डारण क्षमता वाले इस परियोजना में निर्माण कार्य मेसर्स एल एण्ड टी द्वारा किया जा रहा है। यह देश की बड़ी परियोजनाओं में से एक है।