ePaper

क्रिटिकल केयर के सवेंदनशील प्रक्रिया एकमो (ECMO) पर वर्कशॉप का आयोजन

14सितम्बर, पटना –
जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा एकमो  (ECMO) से जुड़े विभिन्न पहलुओं  पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया ।यह प्रक्रिया एकमो (ECMO)  उन मरीजों के लिए जीवनदायनी सिद्ध होती है जो विभिन्न अंगो के काम ना करने की स्तिथि में या बहुअंग शिथिलता की  स्तिथि में  रक्त में ऑक्सीजन की मात्रा को संतुलित रखती है।  कोरोना के दौरान इस मशीन की उपयोगिता जनसाधारण को पता चली।  गिने चुने हॉस्पिटल में ही इसकी सुविधा उपलब्ध है।
इस वर्कशॉप के द्वारा मेदांता में बिहार के विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सकों को  एकमो से ईलाज के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।  देश के जाने माने एकमो के विशेषज्ञों ने अलग अलग स्तिथियों में एकमो की उपयोगिता पर चर्चा की।
इस वर्कशॉप में  जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह, क्रिटिकल केयर मेडिसिन के डॉ. किशोर झुनझुनवाला, रिद्धि विनायक हॉस्पिटल, मुंबई से डॉ. प्रणय ओझा, गंगाराम हॉस्पिटल, नई  दिल्ली से डॉ. विनोद सिंह और अपोलो हॉस्पिटल, कोलकत्ता से डॉ. अर्पण चक्रबोर्ती, मेदांता हॉस्पिटल  के अलावा प्रदेश के कई विशेषज्ञ उपस्तिथ थे ।
इस वर्कशॉप  पर प्रकाश डालते हुए डॉ. किशोर झुनझुनवाला ने बताया  कि एकमो  का उपयोग क्रिटिकल केयर मरीजों की  देखभाल में किया जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए डॉक्टरों के पास हर अहम जानकारी होनी चाहिए। इसी कड़ी में इस वर्कशॉप में इस विषय से जुड़ी अहम जानकारियां दी गई हैं ।
Instagram
WhatsApp