एस हैदर
बगहा में महाशिवरात्रि के पवित्र अवसर पर नरैनापुर कैलाशनगर के वार्ड संख्या 8 के शिवमन्दिर के प्रांगण में अंतर्राजकीय दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन “मेरा स्वाभिमान संस्था” के अध्यक्ष सह बगहा विधानसभा के भावी प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने शुरू करया। इस दंगल में देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने हिस्सा लिया।प्रारंभ में कुशीनगर(उत्तरप्रदेश)तथा पाकड़गाँव(बिहार) के पहलवानों ने अपना दम दिखाया।जिसमें कुशीनगर के पहलवान ने पाकड़गाँव के पहलवान को पराजित कर मुकाबला को जीता।वही दिनेश अग्रवाल ने पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए पूरे आयोजन कमिटी को धन्यवाद दिया और कहा की समय समय पर इस तरह का आयोजन होते रहना चाहिए।साथ ही दंगल को बढ़ावा देने के लिए प्रखंड स्तर पर मैट उपलब्ध कराने को कहा।मौके पर चार बार के नेशनल खिलाड़ी तथा दो बार गोल्ड मेडल पाने वाले पहलवान प्रेमशंकर सिंह आयोजन कमिटी के छोटेलाल पहलवान,वार्ड पार्षद कुंदन सिंह,वार्ड पार्षद राजन गुप्ता,जितेन्द्र कुमार,नसीम अशरफ,प्रेम कुमार,नरेश यादव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।