मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,20अक्टूबर: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाध प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक राजू तिवारी के निर्देशानुसार आगामी 28 नवम्ब 2024 को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के 25 वां स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित महारैली को सफल बनाने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला कार्यालय में सभी प्रखंड अध्यक्षों के साथ बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने किया । उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित महारैली को सफल बनाने के लिए गांव स्तर पर शीघ्र जनसम्पर्क अभियान चलाकर आमलोगों को महारैली में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा । महारैली में अरवल ज़िला से लगभग पचास हजार लोग को शामिल होंगे । पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में महारैली को संबोधित करेंगे । महारैली को लेकर आमलोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में आयोजित महारैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता जोर शोर से कार्य मे लग जाये । बैठक में कुर्था प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश पासवान , करपी प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव , वंशी प्रखंड अध्यक्ष महावीर पासवान , अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , कलेर प्रखंड अध्यक्ष एजाज अहमद , कलेर प्रखंड उपाध्यक्ष अमरनाथ पासवान , ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , ज़िला उपाध्यक्ष नवीन कुमार , बृजा पासवान , खभैणी पंचायत के मुखिया विकास कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए ।