एस हैदर
समेकित बाल विकास कार्यालय बगहा एक द्वारा फेस रिकॉग्नाइज सिस्टम के लिए सेविका सहायिका को गुरुवार को प्रशिक्षण शुरू हुआ। सीडीपीओ मोहम्मद सोहेल अहमद ने बताया कि विभाग द्वारा आने वाले दिनों में टीएचआर का वितरण एफआरसी के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सेविका सहायिका को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही प्रशिक्षण में बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में फेस रिकॉग्नाइज सिस्टम के माध्यम से टीएचआर का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से इसका संचालन होगा। ऐप को किस प्रकार से उपयोग करना और इसके साथ ही इस सभी डाटा को किस प्रकार सुरक्षित कर विभाग को सूचित करने की प्रक्रिया की जानकारी इस प्रशिक्षण में दिया गया। इस प्रशिक्षण में सभी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका सहायिका मौजूद रही। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर शिव शन्त , अमृता राज, आर्चना, कुमारी प्रियंका महिला पर्यवेक्षीका , सेविका सहायिका आदि मौजूद थी।