अरुण मिश्र,
गोपालगंज — मुज्जफरपुर दलित लड़की के साथ ब्लात्कार व ह्त्या क्यों ? मुख्यमन्त्री जबाब दो। पीड़िता को दोषी ठहराने कि संस्कृति बंद करो,पारु मे दलित छात्रा के ब्लात्कार हत्त्या पर भाजपा – जदयू चुपी तोड़ो, सभी अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करो, मृतक के परिजनों को दस लाख रुपया मुआवजा दो मृतको के परिजनों को सुरक्षा कि गारन्टी करो,कोलकता,उत्राखण्ड से मुज्जफरपुर लड़कियों से यौन हिंसा क्यों,इत्यादि नारों व मांग के साथ माले – ईनौस – ऐपवा ने संयुक्त रूप से मुज्जफरपुर के पारु मे एक दलित लड़की के साथ दर्दनाक बलात्कार व हत्त्या कि घटना के खिलाफ भगत सिंह चौक पोस्ट ऑफिस मोड़, अंबेडकर चौक, घोष मोड़ होते हुए मौनिया चौक पर सभा मे तब्दील हो गया। सभा को सम्बोधित करते हुए ईनौस राज्य अध्यक्ष जितेंद्र पासवाँन ने कहा कि कोलकता मे एक के साथ कार्यस्थल पर ब्लात्कार व हत्त्या को अंजाम दिया गया, उतराखंड में एक नर्स के साथ ब्लात्कार और उसकी हत्त्या कि गई और फिर बिहार के मुज्जफरपुर के एक गाँव मे युवा लड़की के साथ ब्लात्कार व हत्त्या को अंजाम दिया गया यह तथ्य इस बात के लिए गवाह है कि नितीश – मोदी के राज मे लड़किया व महिलाएं सुरक्षित नही है, सभा को सम्बोधित करते हुए माले जिला कार्यालय सचिव सुभाष सिंह ने कहा कि इस घटना को लेकर नितीश सरकार संवेदनशील नही है बल्कि इस घटना को नितीश सरकार लीपा – पोती करने पर तुली हुई है कौन लोग इस घटना का अंजाम दिया है सर्वविदित है मगर पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नही कर पायी है,सभा को ईनौस जिला सचिव अर्जुन सिंह, संजीव वर्मा,कुंदन वर्मा, रिशु सिंह, दीपक चौहान, सिकंदर पासवाँन इत्यादि ने सम्बोधित किया,नेता द्वय ने तत्काल अपराधियों को गिरफतार करने, पीड़िता को सुरक्षा देने,दस लाख रुपया मुआवजा देने कि मांग कि।