महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश राय का गढपुरा प्रखंड में सघन दौरा
बेगूसराय:गिरिराज सिंह को बेगूसराय की शिक्षा,रोजगार और आम आवाम की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है नाही उनकी पार्टी का यह चुनाव में मुद्दा है,इसलिए बेगूसराय की जनता को विचार करने की जरूरत है।उपर्युक्त बातें गढपूरा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भ्रमण करते हुए आम आवाम से बातचीत करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय ने कहा।उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार देश की जनता से झूठ बोल कर सत्ता हासिल किया,पिछले चुनाव के समय किये गये सभी वादे में विफल है।महागठबंधन प्रत्याशी अवधेश कुमार राय गढपूरा प्रखंड घूम रहे थे।इस बीच गढ़पुरा प्रखंड के हरसन पुल, चौक,बलुआहा ,पार्वतीपुर, मथवा , वेयर हाउस, वेजहा, गोढीयारी, कोरियामा चौक, कुमरटोल पुस्तकालय चौक, कुम्हारसों बाबा स्थान, कुम्हारसों उपेन्द्र पासवान पूर्व विधायक के घर के निकट से भंसी,दुनही, रक्सी चौक,मणिकपुर में जनसंपर्क किया।सैकड़ो समर्थकों ने हर पंचायत में उनका माला पहनाकर स्वागत किया।