किशनगंज 22 मई (आफताब आलम)
जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में चेस क्रॉप्स के सहयोग से किशनगंज शहर के बुद्ध नगर स्थित जीबीएम स्कूल में विद्यालय द्वारा अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच बुधवार को एक निःशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के लगभग 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए शतरंज खेलना एक बहुत ही अच्छी आदत है। इससे उनका मानसिक विकास होता है।जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने सूचित किया कि सारे प्रतिभागियों को कुल 18 विभागों में बांटकर इस प्रतियोगिता को सुसंपन्न किया गया। अपने-अपने विभागों में एहसान रजा, अर्बिता सिंह, अयांश कुमार, दिव्यांशी कुमारी, आरब दिनकर, खुशी कुमारी, अंकेश कुमार, सीरत फातिमा, सुमित कुमार, विद्या कुमारी, आदर्श कुमार, श्वेता सिंह, मयंक कुमार दास, नव्या कुमारी, ऋत्विक कुमार भगत, काजल कुमारी, आदर्श झा एवं भूमि कुमारी अव्वल सिद्ध हुए।व्यवस्था संभालने में संघ के संयुक्त सचिव रोहन कुमार, विद्यालय प्रबंधक अतुल रौशन, खेल समन्वयक प्रतिभा सिन्हा, सहायक शिक्षकगण यथा विकास नाथ झा, अमित दत्ता, रिया कुमारी, ईशा गुरुदत्त, आभा झा, श्वेता कुमारी, मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोनिका रोहिल्ला, सीमा परवीन, शाइनी परवीन, एंजेलिना लेपचा, किरण कुमारी एवं समन परवीन का महत्वपूर्ण योगदान रहा।