पटना : भोजपुरी संगीत की दुनिया में एक और धमाकेदार गाने का जुड़ाव हुआ, जब मशहूर गायिका शिल्पी राज का नया गाना “बेदर्दी बलम” बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा के हाथों से आज पटना में रिलीज किया गया। यह आयोजन बेहद भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ, जहाँ भोजपुरी और पंजाबी संगीत के कई बड़े नाम भी मौजूद थे।
इस अवसर पर म्यूजिक कंपनी “टेक मी प्रजेंट” की लॉन्चिंग भी की गई, जो “बेदर्दी बलम” को रिलीज कर रही है। कंपनी ने अपने सफर की शुरुआत एक शानदार गाने से की, जिससे भोजपुरी संगीत प्रेमियों में खासी चर्चा हो रही है।
इस मौके पर अभिनेता पृथ्वी तिवारी ने कहा, “बेदर्दी बलम गाना मेरे दिल के करीब है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह गाना हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी और यह सभी के दिलों में अपनी जगह बनाएगी। अभिनेत्री नीलम गिरी ने कहा, “यह गाना बेहतरीन टीम वर्क का परिणाम है। सभी भोजपुरी प्रशंसकों से अपील करती हूँ कि इसे हिट बनाएं।
गाने के लॉन्च पर बोलते हुए पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने कहा, “भोजपुरी संगीत बिहार की संस्कृति और पहचान है। ऐसे गाने न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि हमारी भाषा और संस्कृति को भी समृद्ध बनाते हैं। शिल्पी राज और पूरी टीम को मेरी शुभकामनाएँ।”
गौरतलब है कि “बेदर्दी बलम” गाने में प्यार, तकरार और भावनाओं का एक खूबसूरत मिश्रण देखने को मिलेगा। गाने को शानदार लोकेशन्स पर फिल्माया गया है और संगीत दिल को छू लेने वाला है।
इस मौके पर पंजाबी गायक कुंवर विर्क, संगीतकार आर्या शर्मा, डांस डायरेक्टर लक्की विश्वकर्मा भी मौजूद थे। सबने इस गाने की सफलता की उम्मीद जताई और दर्शकों से इसे भरपूर प्यार देने की अपील की।