ePaper

लोक जनशक्ति पार्टी कार्यालय अरवल में झंडा तोलन किया गया

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,27जनवरी:देश के उमंग ,उत्साह और देशभक्ति के रंगों में सराबोर 76 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन के अध्यक्षता में झंडातोलन किया गया । जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी देशवासी हर साल 26 जनवरी को उत्साह एवं उमंग के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हैं , यह हर भारतीय के लिए गर्व का दिन होता है । इस दिन 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था   , तबसे भारत एक गणतंत्र देश बन गया । इस दिन देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के  त्याग और बलिदान का याद करने का दिन है ।  गणतंत्र दिवस समारोह में  ज़िला संगठन मंत्री रमेश रजक , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद , ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र यादव , ज़िला उपाध्यक्ष नवीन कुमार , ज़िला महासचिव रामानंद भगत , ज़िला सचिव भीम पासवान , ज़िला सचिव अमित कुमार ,  अरवल प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार , कलेर प्रखंड उपाध्यक्ष अमरनाथ पासवान , ब्रीजा पासवान सहित पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
Instagram
WhatsApp