ePaper

जदयू मीडिया सेल बेगूसराय के जिला कार्यकारणी एवं प्रखंड अध्यक्षों की सूची जारी

बेगूसराय:जिला जदयू मीडिया सेल का संगठन विस्तार जनतादल यू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष  मोनू पटेल की  अध्यक्षता में कमिटी विस्तार की बैठक की गई। जिसमें मुख़्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिये जदयू जिलाध्यक्ष रूदल राय एवं जदयू जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला जदयू प्रवक्ता अरुण  कुमार महतो ने किया ।जीबैठक में मीडिया सेल संगठन का विस्तार किया गया ।वहीं जिले में 17 प्रखंड अध्यक्ष, एक महानगर अध्यक्ष,05उपाध्यक्ष,09महासचिव,10 सचिव समेत एक कार्यालय प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया  मीडियासेल जिला अध्यक्ष मोनू पटेल ने कहा महानगर अध्यक्ष, सभी मीडिया सेल प्रखंड अध्यक्ष एवं सम्मानित मीडिया सेल पदाधिकारी को बधाई हमेंआशा और पूर्ण विश्वास है कि आप अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निर्वाहन  करेंगे और पार्टी मजबूती के लिए कार्य करेंगे । जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा माननीय मुख्यमंत्री के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को मीडिया सेल के साथी  अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे ।जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहती है आप तमाम साथी भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाएं ।जदयू जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने कहा कि हमारी पार्टी जनतादल यू का अपना बेब पोर्टल है फेसबुक है यूट्यूब मीडिया है एक्स मीडिया है इंस्टाग्राम अकाउंट है पार्टी के साथियों का काम है फॉलो करना ,लाइक करना और विरोधियों को उसी की भाषा में जबाब देना है ।कार्यक्रम को सम्बोधित किये  विधानसभा प्रभारी अजय मंडल ,धीरेंद्र कुमार सिंह ,परशुराम पारस ,अरुण सहनी ,प्रदेश मीडिया महासचिव अर्चना कुमारी,  प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा ,युवाध्यक्ष पंकज राय, किसान अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह,महिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी,अतिपिछड़ा अध्यक्ष सीताराम ठाकुर ,जदयू नेत्री मोनिका कुमारी ,गंगा यादव,देव् कुमार ,रामनरेश सिंह,मनोज दास,अबध शर्मा  ,विनीत पासवान ने कार्यक्रम को सम्बोधित किये ।
Instagram
WhatsApp