ePaper

छठ महापर्व पर बिजली आपूर्ति हेतु ऊर्जा विभाग की विस्तृत तैयारियां, ऊर्जा सचिव ने किया कार्यों की समीक्षा

पटना, 1 नवंबर 2024: बिहार के ऊर्जा विभाग ने छठ महापर्व के दौरान सुचारू और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। शुक्रवार को विद्युत भवन स्थित सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल ने आगामी छठ पूजा की तैयारियों का गहन जायजा लिया। बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री महेंद्र कुमार, दोनों डिस्कॉम के निदेशक, मुख्य अभियंता (मुख्यालय), और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। सभी अंचल के अधीक्षण अभियंता और प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े।

बैठक में, दोनों डिस्कॉम द्वारा छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। दोनों कंपनियों ने छठ घाटों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए विद्युत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण का कार्य लगभग पूरा कर लिया है। छठ घाटों को विद्युत आपूर्ति करने वाले संबंधित शक्ति उपकेंद्रों में 33केवी एवं 11केवी ब्रेकरों का निरीक्षण एमआरटी टीम द्वारा किया गया है। इसके अलावा पावर सब-स्टेशन, 33केवी/11केवी लाइनों और डीएसएस की मरम्मत तथा रखरखाव का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है।

विद्युत संरचनाओं में आवश्यक सुधार और सुरक्षा उपाय

छठ घाटों के पास स्थापित बिजली संरचनाओं की स्थिति को सुरक्षित बनाने के लिए, जर्जर तारों को चिन्हित कर बदला जा रहा है। उन रास्तों पर, जहां से लोग घाट की ओर जाते हैं, 11केवी के बेयर कंडक्टर को गार्ड वायर से बदलने या एबी केबल लगाने का कार्य चल रहा है। इसके अतिरिक्त, नंगे एलटी तारों को एबी केबल से बदला जा रहा है और घाटों के पास स्थित ट्रांसफार्मरों के चारों ओर फेंसिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

24×7 नियंत्रण कक्ष और तत्पर सेवा

समीक्षा बैठक के दौरान सचिव ने निर्देश दिया कि छठ के दौरान 24×7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जाएं और आपूर्ति की देखभाल हेतु अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाए। राज्य स्तर पर स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। ट्रांसफार्मर खराब होने या जलने की स्थिति में उसे तत्काल बदलने हेतु पर्याप्त मात्रा में ट्रांसफार्मर क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध रखे गए हैं। साथ ही, ब्रेकडाउन की स्थिति से तत्काल निपटने के लिए आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। घाटों पर अस्थाई फ्यूज कॉल गैंग की प्रतिनियुक्ति की जाएगी ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति से तुरंत निपटा जा सके। इसके अलावा, जिला/विद्युत प्रमंडल स्तर पर एक व्हाट्सऐप ग्रुप भी बनाया गया है ताकि महत्वपूर्ण सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान किया जा सके।

घाट पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन हेतु दिशा-निर्देश

सभी अंचल अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि वे पंडाल संचालकों से संपर्क कर अस्थाई विद्युत संबंध नियमानुसार एमसीबी के माध्यम से प्रदान करें। छठ घाटों और उसके रास्तों पर अस्थाई लाइटें लगाई जा रही हैं, जिनकी ऊंचाई सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुनिश्चित की जा रही है। इसके अतिरिक्त, विद्युत आपूर्ति हेतु उपयोग में लाई जा रही तारों में किसी भी प्रकार के जॉइंट्स का उचित टेपिंग करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो।

सीएमडी द्वारा क्षेत्रीय निरीक्षण दलों का गठन

बीएसपीएचसीएल के सीएमडी ने समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यालय स्तर पर एक टीम का गठन करने का निर्देश दिया जो विभिन्न अंचल और प्रमंडलों में जाकर छठ हेतु की जा रही तैयारियों का औचक निरीक्षण करेगी। उन्होंने नॉर्थ बिहार की टीम को विशेष निर्देश दिए कि सभी शेष कार्यों को समयबद्ध ढंग से रविवार तक पूरा करें ताकि छठ पर्व के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।

ऊर्जा सचिव एवं बीएसपीएचसीएल के सीएमडी श्री पंकज कुमार पाल ने कहा कि छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और निरंतर बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस पवित्र पर्व पर बिजली की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हमारे अधिकारी एवं कर्मचारी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। सभी छठ घाटों पर किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन तैयार रखे गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं के लिए यह अनुभव सुरक्षित एवं सुखद बने।

Instagram
WhatsApp