ePaper

जांच के दौरान पांच गर्भवती महिलाओं में पाई गई खून की कमी

अरुण मिश्र, गोपालगंज.
बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना दिवस के तहत आयोजित कैंप में 102 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. हेल्थ मैनेजर कमरान अहसन ने बताया कि गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए मेडिकल ऑफिसर डॉ कुमार निशांत, डॉ  मनीष कुमार, डॉ राजकुमार, डॉ आदित्य नारायण, डॉ किरण कुमारी, डॉ पुष्पा कुमारी की छह सदस्यीय टीम गठित की गयी थी. गठित टीम में पांच जीएनएम, पांच सीएचओ व दस पारा मेडिकल स्टाफ शामिल थे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कैंप में पांच गर्भवती महिलाओं में ब्लड की कमी पायी गयी. जिन्हें आयरन विटामिन सहित अन्य आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी. एनेमिया की शिकायत पाए जाने पर पांच गर्भवती महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया. जांच के दौरान तमाम गर्भवती महिलाओं को सेब दिया गया. गर्भवती महिलाओं का वजन, ब्लड प्रेशर, कोरोना संक्रमण, यूरिन कल्चर, ब्लड कल्चर, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य आवश्यक जांच किया गया. जांच के दौरान गर्भस्थ बच्चे की स्थिति देखी गयी. अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर पर जांच कराने के लिए सुबह नौ बजे से ही गर्भवती महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. दोपहर तक आयोजित कैंप में महिलाओं की जांच चल रही थी. हेल्थ कैंप में सीएचओ प्रियंका सिंह, मनीषा देवी, श्वेता कुमारी, सपना कुमारी, सीएचओ इंचार्ज जीएनएम खुशबू कुमारी, प्रियंका कुमारी, महेंद्र सैनी, लैब टेक्नीशियन राजन कुमार सिंह, मो. समीद आदि मौजूद थे.
Instagram
WhatsApp