एस हैदर
नरकटियागंज-गोरखपुर रेल खंड के भैरोगंज से हरिनगर नई दोहरी रेल लाइन का निरीक्षण करने भैरोगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचे कोलकाता सीआरएस सुमय मित्रा।मौके पर डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव,डी ओ एम अभिषेक विशाल,ए ओ एम राजीव कुमार,नरकटियागंज टी आई मोहम्मद कलीम,समस्तीपुर टी आई सुनील कुमार मलिक,मुजफ्फरपुर टी आई मनोज कुमार,टी आई सिद्धार्थ कुमार,भैरोगंज स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार,स्टेशन मास्टर सुनील कुमार सिंह,सर्वजीत सिंह,लोकेश कुमार, समस्तीपुर स्टेशन अधीक्षक शाह युसूफ,आरपीएफ कमांडेंट एस ए जानी,नरकटियागंज आरपीएफ इंस्पेक्टर चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस जवान और अधिकारियो का रहा जमावड़ा।हालांकि सीआरएस के भैरोगंज पहुंचने से पहले स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ के अधिकारी,जवान रेल अधिकारी पहुंच चुके थे।स्टेशन को गुब्बारे से सजाया गया था।सीआरएस मित्रा पहुंचने के बाद सबसे पहले स्टेशन पैनल में पहुंचे,जहां से गाड़ियों का संचालन किया जाता है।उन्होंने बहुत विस्तृत रूप से पैनल को जांच किया।अधिकारियों से खचाखच भरा था पैनल रूम।पैनल रूम से निकलने के बाद सीआरएस
दोहरी नई रेल लाइन पर हो रहे पूजा स्थल पर पहुंचे।वहां से मोटर ट्रॉली पर सीआरएस समेत सभी पदाधिकारी सवार हो भैरोगंज से हरिनगर के लिए रवाना हुए।बताया जाता है कि निरीक्षण करने के बाद सीआरएस के द्वारा हरी झंडी देने पर नई रेल लाइन पर गाड़ियों का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा।भैरोगंज से हरिनगर के लिए पहली बार डीआरएम की स्पेशल गाड़ी नई रेल लाइन से गुजरी और हरिनगर पहुंची।परंतु खबर लिखे जाने तक गाड़ियों के संचालन के लिए सीआरएस की ओर से हरी झंडी नहीं मिली थी।