ePaper

डीएम ने जल-जमाव की स्थिति में सुधार के लिए पदाधिकारियों को दिए निर्देश

कौनैन अली, संवाददाता
बेगूसराय:जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर-निगम एवं सभी नगर परिषद के अध्यक्षों के साथ नगर के सौंदर्यीकरण एवं  विकास को लेकर बैठक आयोजित की गयी।
उक्त बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, मेयर, नगर परिषद के चेयरमेन, सभी अनुमंडलाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं जिलास्तरीय अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बेगूसराय जिले मेें सड़क चैड़ीकरण, स्ट्रीट लाईट के प्रबंधन, चैक-चैराहों का सौंदर्यीकरण, शहर के प्रवेश द्वार पर साईन बोर्ड लगाना, सड़क किनारे खराब स्ट्रीट लाईटों की मरम्मतीकरण, शहर के मेन रोड का चैड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कराने के लिए निदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त एवं नगर परिषद के अध्यक्षों को नगर-निगम एवं नगर परिषद क्षेत्रों के मुख्य स्थल पर एक क्लाॅक टाॅवर का निर्माण, जिले में अवस्थित प्रमुख बस-स्टैंडों का सौंदर्यीकरण एवं सेल्फी प्वांइट का निर्माण, यातायात प्रबंधन के लिए शहर में चलने वाले ई-रिक्शा के चालकों की सूची तैयार करने का निदेश दिया गया है, ताकि उनकी पहचान हो सके एवं जिससे प्रशासन को विधि-व्यवस्था नियंत्रण में सुविधा हो सके।जिला पदाधिकारी के द्वारा पदाधिकारियों यह भी निदेश दिया गया कि यदि कोई नयी योजना आ रही है तो उस योजना से संबंधित डाटाबेस जिला प्रशासन के वेबसाईट पर उपलब्ध कराया जाए।जिला पदाधिकारी द्वारा जल-जमाव की स्थिति में सुधार के लिये भी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया। इसी प्रकार शहर में स्वच्छता को लेकर भी पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर इसके निराकरण हेतु निदेशित किया गया।जिला पदाधिकारी ने जिले में सड़क दुर्घटना को कम करने के लिये जगह-जगह पर रंबल स्ट्रीप लगाने हेतु आदेशित किया गया है। जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आ सके।
Instagram
WhatsApp