मिनहाज आलम ब्यूरो
भागलपुर। भागलपुर जिला प्रशासन के मेजबानी एवं शिक्षा विभाग,खेल विभाग,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं एक्स्ट्रा सी के संयुक्त तत्वाधान में मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025 का प्रमंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता टाउन हॉल, भागलपुर में 7 अप्रैल 2025 को आयोजित किया गया । यह प्रतियोगिता सिर्फ खेल और खिलाड़ियों के ऊपर आयोजित था, जिसका मुख्य उद्देश्य बिहार के उभरते खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है तथा राज्य में खेल का माहौल तैयार किए जाने हैं। इसके पहले 24 ,25, 26 एवं 27 मार्च को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए हुए प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया गया।इस प्रतियोगिता में भागलपुर प्रमंडल के भागलपुर एवं बांका जिले के 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता का विधवत उद्घाटन जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी केकर कमल से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, कार्यक्रम के संयोजक श्री राज नारायन सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री दुर्गा शंकर,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती बबीता कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन में सहयोग प्रदान किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में अंताक्षरी विद्यालयों में खेलवाया जाता था क्विज उसी का विकसित और आधुनिक रूप है। इससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि होती है तथा उनका आईक्यू लेवल भी बढ़ता है। उन्होंने कहा कि यह मनोरंजन के माध्यम से ज्ञानार्जन का एक अच्छा साधन है। इससे यह भी पता चलता है कि जो मैं जो बोल रहा हूं, अगर उस पर दूसरा कोई सही और सटीक उत्तर देता है तो पता चलता है कि मैं सही नहीं हूं, बल्कि सही कुछ और है। इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में ज्ञान की भूख बढ़ती है तथा उनकी मानसिक स्थिति विकसित होती है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ने कहा कि वे बचपन में प्रायः क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे। अगर भाग लेने का मौका नहीं मिलता था तो भी वे क्विज प्रतियोगिता को बैठकर देखते थे। इससे ज्ञान में वृद्धि होती है और नया कुछ सीखने को मिलता है। इसलिए बच्चों को क्विज प्रतियोगिता में शामिल होना चाहिए।स्वागत भाषण जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा के द्वारा किया गया। किलकारी सबौर के बच्चों ने मनमोहन नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति दी।मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भागलपुर जिले के उच्च विद्यालय अकबरपुर के कुशाग्र राज एवं साधना कुमारी, द्वितीय स्थान बांका के भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय तारापुर के दीपक किशु एवं देवनारायण कुमार वहीं तृतीय स्थान गर्ल हाई स्कूल बांका के आर्य रानी एवं निधि घोष ने प्राप्त किया।इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी भागलपुर प्रमंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु पटना से पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी, जिसके चीफ को- ऑर्डिनेटर राज नारायण सिंह, क्विज मास्टर समीरन मंडल सदस्य सौरभ बोस, रोबिन कुमार थे। जिनके नेतृत्व में यह प्रतियोगिता संपन्न कराई गई मंच का संचालन नमिता मिश्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जन शिकायत कोषांग से आकाश कुमार शिक्षा विभाग के मुकेश कुमार सिंह, उमा कुमारी, सुनील कुमार खेल विभाग के मृणाल किशोर ,सतीश चंद्र आमिर खान ,परवेज आलम इत्यादि उपस्थित थे।