मधुबनी से मोहम्मद करीमुल्लाह
मधुबनी रहिका प्रखंड के ग्राम पंचायत सतलखा लकशायर में जिला स्तरीय बीसीसी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सचिव राजेश मंडल,अध्यक्ष अजय पासवान, मो.नाजिम, बाल्मीकि साहनी, कृष्ण चौधरी, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा जिला महासचिव मो. मुस्ताक अहमद, पूर्व उपप्रमुख बिस्फी मो. मोहिउद्दीन राजद प्रखंड प्रधान महासचिव कलुआही मिश्रीलाल यादव के उपस्थिति में मुख्य अतिथि युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर सहित विशिष्ट अतिथि युवा राजद जिला सचिव मो.रहीम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर मैच का उद्घाटन किया. पहला मैच इस अवसर पर युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि खेल से शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ कई प्रकार के बिमारियों से भी मुक्ति मिलती है. इतना ही नहीं खेलों से सामाजिक कौशल का विकास,टीम वर्क की छमता,मस्तिष्क विकास, शारीरिक विकास,इम्यूनिटी के लिए फायदेमंद ,भावनात्मक विकास,धैर्य,सहनशीलता आदि का विकास होता है. इसलिए समय समय पर खेल आवश्यक है। इस अवसर पर राजन पासवान, मो. अमशेद,भेदी यादव, विभूति झा,छेदी यादव, मो.एहसान, सूरज पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।