एस हैदर
बगहा विधानसभा के भाभी उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल ने अपने कार्यालय “मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट” में होली मिलन समारोह का आयोजन बुधवार को किया। मेरा स्वाभिमान ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने सभी लोगों को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। इस होली मिलन समारोह में कवि डॉक्टर रविकेश मिश्र, पूर्व स्टेशन अधीक्षक जयकुमार प्रसाद, बगहा नगर वासी , पत्रकार और गणमान्य अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम में मेरे स्वाभिमान ट्रस्ट के संयोजक जितेंद्र कुमार और अन्य सहयोगीयों ने होली की शुभकामनाएं सभी लोगों को दी। जितेंद्र कुमार ने बताया कि दिनेश अग्रवाल जी आगामी बगहा 04 विधानसभा प्रत्याशी के रूप में खड़े होंगे। दिनेश अग्रवाल कार्यक्रम में आए सभी लोगों को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। बगहा नगर वासियों ने भी दिनेश अग्रवाल को आगमी बगहा विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में बधाई दी।